School Closed: मध्यप्रदेश के महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में बीते 24 घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और शहडोल जैसे जिलों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वैनगंगा और नेवरी जैसी नदियां उफान पर हैं, वहीं कई स्थानों पर पुराने पुल और सड़कें डूब चुकी हैं.
सिवनी में वैनगंगा नदी उफान पर, पुराना पुल जलमग्न
सिवनी जिले में वैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते लखनवाड़ा का पुराना पुल, आसपास की सड़कें और घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए. बारिश का दौर दोपहर बाद थमा, जिसके बाद जलस्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन बाढ़ की स्थिति अभी बनी हुई है.
बालाघाट में घरों में घुसा पानी, कई रास्ते बंद
बालाघाट में 24 घंटे में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इससे नदी-नालों में उफान आ गया और घरों में पानी घुस गया. कई मार्ग बंद हो गए, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया. नगरीय क्षेत्र के कन्हारटोला समेत अन्य वार्डों के नागरिकों ने चक्काजाम किया और पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीनों से जलनिकासी का प्रयास किया.
मंडला और रामनगर के घाट डूबे, डिंडौरी में सड़क टूटी
मंडला जिले के माहिष्मती घाट और रामनगर घाट पानी में डूब गए हैं. वहीं डिंडौरी के मेहंदवानी क्षेत्र में धमनी-कुसेरा सड़क बारिश के कारण टूट गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. इससे कई गांवों का विकासखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
शहडोल और जबलपुर में भी तेज बारिश
शहडोल में दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक तेज बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं जबलपुर सहित अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
50% से ज्यादा भर चुका भीमगढ़ बांध
सिवनी में स्थित संजय सरोवर (भीमगढ़ बांध) लगातार हो रही बारिश से 50% से ज्यादा भर चुका है. इसका जलस्तर 514 मीटर तक पहुंच गया है, जिसे खतरनाक स्तर के करीब माना जा रहा है. प्रशासन बांध के गेट खोलने पर विचार कर रहा है.
स्कूलों की छुट्टी घोषित, शिक्षकों को रहना होगा उपस्थित
नरसिंहपुर जिले में 8 और 9 जुलाई 2025 को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. आदेश शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय पर लागू होगा. हालांकि शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे.
कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति, पुल पर सुरक्षा बल तैनात
छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित लखनवाड़ा का पुल नदी की बाढ़ में डूब चुका है. पुल के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है. पुसेरा, बंडोल, छपारा, सुनवारा, मझगवां, केवलारी और उगली जैसे इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और वहां नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
लोगों में नाराजगी, प्रशासनिक व्यवस्थाएं नाकाफी
बालाघाट के शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को लेकर लोगों में आक्रोश है. खराब जल निकासी व्यवस्था और बरसाती पानी के जाम के चलते लोग परेशान हैं. इससे नाराज होकर लोगों ने बैहर-बालाघाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि प्रशासनिक हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और जल निकासी का वैकल्पिक रास्ता खोला गया.
प्रशासन की ओर से अपील और सतर्कता
प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है. निचली बस्तियों और तटवर्ती इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. राहत कार्यों के लिए NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम सक्रिय हैं.