एनटीए ने जारी किया सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, घर बैठे ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट CUET UG 2025

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित कर दिया गया है. जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे देखें CUET UG 2025 का रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इसके बाद उनका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है. यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है.

इस साल इतने अभ्यर्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

इस वर्ष की परीक्षा में केवल एक छात्र ने अपने चुने गए पांच विषयों में से चार विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अतिरिक्त, 17 अभ्यर्थियों ने तीन विषयों में 100% स्कोर किया है. यह प्रदर्शन इस बार के परीक्षा पैटर्न और कठिनाई स्तर को भी दर्शाता है.

यह भी पढ़े:
भारत में पेट्रोल पंप खोलना हुआ बेहद आसान, जाने कितना आएगा खर्चा और कमीशन Petrol Pump Dealership

कब और कहां हुई थी परीक्षा?

CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 03 जून के बीच देशभर के 388 परीक्षा केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों में आयोजित की गई, जिसमें लाखों छात्रों ने भाग लिया.

इन प्रमुख विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला

CUET UG स्कोर के आधार पर सफल छात्र भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. इन विश्वविद्यालयों में प्रमुख नाम हैं:

  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU)
  • इन विश्वविद्यालयों द्वारा सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ जारी की जाएगी.

पहले जारी की जा चुकी है फाइनल आंसर-की

एनटीए ने 1 जुलाई 2025 को CUET UG 2025 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी. इससे पहले 17 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर ऑब्जेक्शन विंडो 20 जून तक खुली थी. इसके बाद ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट जारी किया गया.

यह भी पढ़े:
अब 5वीं-8वीं में नहीं चलेगा प्रमोशन का खेल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला School fail policy

काउंसलिंग प्रक्रिया और दाखिले की तैयारी

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अब काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. देश के विभिन्न विश्वविद्यालय अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल साझा करेंगे. छात्र इन पोर्टलों पर जाकर अपनी पसंदीदा यूनिवर्सिटी और कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.

CUET UG 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘CUET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन होगा — डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़े:
हरियाणा में नौकरी का सुनहरा मौका, 13 लाख युवाओं के लिए रोजगार पाना होगा आसान CET Exam Update

Leave a Comment

WhatsApp Group